धमतरी : एसपी ने रिश्वतखोर ASI को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी ASI ने ग्राम बोडरा के युवक से 1 लाख 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। नहीं देने पर ऐसी ने उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दी थी। इस धमकी से परेशान युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। अब इस मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए अर्जुनी थाना में पदस्थ एएसआई दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोडरा का है। पीड़ित युवक के परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, तीन अक्टूबर को पीड़ित युवक जितेंद्र साहू का अपने पिता के दोस्त के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,जिसके बाद पिता के दोस्त ने युवक के खिलाफ अर्जुनी थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद थाने के एएसआई दुलालनाथ ने युवक और उसके परिजनों को भी थाने बुलवाया था। थाने में दोनों पक्ष के आने के बाद एएसआई ने इस मामले में समझौता करने के नाम पर उनके पुत्र से एक लाख 20 हजार मांगे। रुपये नहीं देने पर पुत्र को झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दी। इस धमकी से डर कर एएसआई को 80 हजार रुपये दे दिए थे। बाकी बचे रुपये के लिए बुधवार की सुबह साढ़े 11 बजे फोन करके उसे बुलाया गया था।
रुपये नहीं होने और जेल जाने के डर से घबराकर उनके पुत्र ने घर पर जहर खा लिया था। पुत्र के जहर खाने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

