प्रांतीय वॉच

केंद्र के मोदी सरकार महंगाई को कम करने में विफल रही है: मुदस्सिर ईराकी

Share this

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर तथा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के निर्देश पर देश मे डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर युवा कांग्रेस कुसमी के द्वारा सामरी रोड पेट्रोल टंकी में एक दिवसीय धरना दिया गया। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी। युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी ने बताया कि आज डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहा है। आज पेट्रोल हवाई जहाज के तेल से भी महंगा हो गया है। जिसके वजह से महंगाई चरम पर है। खाने पीने के वस्तुओ के दाम आसमान छू रहे है । यह सरकार महंगाई को कम करने में विफल साबित हुई है। युवा कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र की मोदी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। कार्यक्रम में मोदसिर इराकी ,सोहैल आलम ,वाहिद अली ,मिथलेश गुप्ता ,सलमान ,सुनील सेन ,हारून राशिद ,गेयानी यादव ,सतवंत यादव ,सशांत कुजूर ,केशवन श्रीवश ,ससीत कुजूर,नीरज यादव,जफर रहमानी,अविनाश सोनवानी,ओसामा खान उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *