महेन्द सिंह/नयापारा राजिम/रायपुर : आधुनिक युग और हम अगर देखा जाए तो आपाधापी और केवल सामाजिक व धार्मिक कार्यों में हमारा कार्य औपचारिकता मात्र और दिखावे से भरपूर है लेकिन कुछ व्यक्तित्व ऐसे भी होते हैं जो बिना दिखावा, प्रचार और फल के अपने पुनीत कार्य को अंजाम देने में लगे रहते हैं और अगर यह बात राम और उनके भक्त हनुमान की हो तो क्या कहने ?ऐसा ही एक परिवार रायपुर के सबसे पाश कॉलोनी में गिने जाने वाले ग्रीन सफायर सिटी विधानसभा रोड में निवासरत सीनियर सिटीजन के पी सिंह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रवास देवी सिंह दूसरी पीढ़ी के उनके बेटे एक मल्टीनेशनल कंपनी के स्टेट हेडअखिलेश सिह इनकी अर्धांगिनी श्रीमती नम्रता सिह तीसरी पीढ़ी में बड़ी बेटी आस्था सिह छोटा बेटा लिटिल योगा चैंपियन कोरोनावारियर मास्टर आदित्य राजे सिह लगातार रामायण की छोटी गुटका, हनुमान चालीसा, संपूर्ण आरती संग्रह, राम स्तुति एवं सुंदरकांड की प्रति दशहरा पर्व के अवसर पर सैकड़ों लोगों को बांटते हैं और 5 मिनट का समय लेकर उनसे पठन-पाठन और लोगों को प्रेरित करने का भी काम करते हैं तीसरी पीढ़ी के लिटिल योगा चैम्प मास्टर आदित्य राजे सिंह ने छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर को अपने दादा दादी दीदी के साथ धार्मिक पुस्तकों की श्रृंखला भेंट करते हुए कहा_ राम और उनका चरित्र उनके भक्त हनुमान और उनके कार्य हमें अनादि काल से प्रेरणा दे रहे हैं और उन्होंने रामायण की चौपाई,, मंगल भवन अमंगल हारी,,,, प्रबहु सुदशरथ अचर बिहारी,,, राम सिया राम जय जय राम,, बहुत मधुर ढंग से गाकर सुनाया जिसे सुनकर मन भाव विभोर हो गया। वास्तव में समय आ गया है हम अपने आचार विचार में अपने आराध्य राम ,भक्त हनुमान के सिद्धांतों को उतार ले देश दुनिया से हर प्रकार की बाधा खत्म हो जाएगी सर्वत्र सुख शांति और रामराज्य का साम्राज्य स्थापित हो जाएगा।
धर्म कर्म से ओतप्रोत तीसरी पीढ़ी रामायण और हनुमान चालीसा के माध्यम से धर्म ध्वजा लहरा रहे
