प्रांतीय वॉच

विकासखंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन सम्पन्न

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर। माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोविड़ 19 महामारी के प्रकोप की वर्तमान परिस्थिति और सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए कला उत्सव 2021 का विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन आयोजन ऑनलाईन मोड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर में किया गया।कला उत्सव पारम्परिक लोक कलाओं और शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी एसके प्रसाद, परियोजना अधिकारी रामदत्त गौरहा, रामेश्वर जायसवाल के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में 9 कलाओं को सम्मिलित किया गया। जिसमें संगीत शास्त्रीय,लोक संगीत , शास्त्रीय संगीत, संगीत वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला ,स्थानीय खिलौने एवं खेल शामिल हैं। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के इस आयोजन को सफल बनाने में नोडल अधिकारी नरेश दुबे, जितेंद्र शुक्ला,श्रीमती रश्मि मिश्रा, एसके पांडे मीनाज खान का योगदान रहा। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में गायन प्रथम तखतपुर से नीलू पटेल,सकरी से दुष्यंत कुमार। वादन में प्रथम खरकेना से राहुल, लोक नृत्य में प्रथम सकरी खुशी कश्यप, दृश्य कला में प्रथम खरकेना से बलदेव और रामेश्वर साहू रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *