- उच्च गुणवत्ता की जेेनेरिक दवा कम कीमत पर होगी उपलब्धः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यलय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुकमा जिले सहित प्रदेश भर में श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया। श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उन्होंने इस अवसर पर दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जहां पूरी दुनिया में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाएं चिंता का विषय है और महंगे उपचार से आर्थिक स्थिति पर सीधा सीधा प्रभाव पड़ता है ऐसे में प्रदेश में 50 से 71 प्रतिशत की छूट पर उच्च गुणवत्ता के जेनेरिक दवाइयां आम लोगों को उपलब्ध कराने यह महत्ती योजना शुरू की जा रही। इससे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित होगा।
जिला सुकमा के तीनों नगरीय निकायों में एक एक धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जाएंगें। इस अवसर पर जिला अस्पताल परिसर सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार, एसपी श्री सुनील शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां के साथ ही 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगीं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 190 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है।