प्रांतीय वॉच

सरकार की आमद मरहब़ा आक़ा की आमद मरहब़ा के नारों के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से निकला जुलूसें मोहम्मदी

Share this

■ सुबह 9:00 बजे शीतलापारा , संजय नगर मस्जिद होते हुए कलेक्टर बंगला मेन रोड होते हुए जामा मस्जिद पहुंची..!!
■ शहर काज़ी हाजी शकीर अली साहब ने जामा मस्जिद में की परचम कुशाई की रस्म अदा कर मांगी अमन चैन की दुआएं…!!
■ जुलूसें मोहम्मदी मैं पुलिस प्रशासन , यातायात प्रशासन कि रहीं चाक चौबंद सुरक्षा..!!
■ अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , यातायात विभाग का माना आभार..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर तथा जिले में आज तारीख 19 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पैगंबर साहब के जन्मदिन का उत्सव सादगी पूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आज सुबह 9:00 बजे जुलूस -ए- मोहम्मदी कांकेर के गिल्ली चौक स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ और संजय नगर की मस्जिद तक जाने के बाद आखिर में शहर के मध्य जामा मस्जिद में वापस आया । इसके पश्चात परचम कुशाई की रस्म मौलाना हाजी शाकिर अली साहब ने अदा की। संजय नगर की सिबतैन रज़ा मस्जिद में परचम कुशाई मौलाना शाहनवाज़ आलम साहब ने की। सिंगार भाट रज़ा नगर की मस्जिद में परचम कुशाई की रस्म मौलाना बशारत अली साहब ने अदा की। शहर की तीनों मस्जिदों में आज देश और दुनिया में अमन चैन क़ायम हो , इसके लिए दुआएं की गईं। इत्तेफ़ाक है कि आज ही विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस भी मनाया जा रहा है। कुल मिलाकर आज का ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम पूरी तरह से अमन के माहौल के साथ कामयाब रहा। जिसके लिए विशेष़ रूप से जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन तथा यातायात पुलिस ने चाक-चौबंद प्रबंध कर रखा था। परचम कुशाई की रस्म अदा करने के बाद एवरग्रीन कमेटी रज़ा नगर के तरफ से सुन्नी मोमिन जमातखाना में आम लंगर का भी एहतमाम किया गया था ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *