युवराज यादव/कसडोल। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सुनील यदु के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल कसडोल के अध्यक्ष नागेश साहू के अगुवाई में जशपुर के पत्थलगांव मे घटित हृदय विदारक घटना के विरोध में पीड़ितो को सही मुआवजा नहीं मिलने एवं कांग्रेस चरित्र पुलिशिय कार्यवाही एवं पूरे प्रदेश में चल रहे गांजा, दारू के अवैध तस्करी के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला को अर्थी में सजा कर नगर भ्रमण किया गया तद उपरांत नगर के मुख्य चौक पुराना नगर पंचायत के सामने पुतला दहन कर सरकार के विरोध में नारेबाजी किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेश साहू ने कहा की पत्थलगांव में किस प्रकार से एक तस्कर ने माता विषर्जन के लिए जा रहें श्रद्धालुओं को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी और अनेकों को घायल कर दिया कही न कही एक ऐसा संदेह है कि कांग्रेस की सरकार के सह में ही सभी तस्कर बेढलल्ले से तस्करी में लगे हुये है जिसका परिणाम हमने पत्थलगांव की घटना को देखा हम सबको मिलकर इसका पुरजोर विरोध करना है और सरकार को कठघरे में खड़ा कर सवाल पूछना है और मृतकों के लिए हमें एक करोड़ राशि की मांग करनी है और घायलों के लिए पचास लाख की मांग भूपेश सरकार से करना है। उक्त कार्यक्रम में भाजयुमो मण्डल के नागेश साहू, उपाध्यक्ष ललित श्रीवास, उपाध्यक्ष तेजनाथ पटेल, सुंदर साहू सो.मी.म.संयोजक, कमल श्रीवास भाजयुमो कार्यकर्ता, रामा धीवर, दीपक साहू, पंकज साहू, धनंजय पैकरा, प्रदीप साहू, अजय पैकरा, ऋषि साहू, रामविलास साहू, राजादास, जगराम पटेल, सत्यनारायण देवांगन, अजय यादव, विनोद देवांगन, नरोत्तम पटेल, कृष्णा साहू, राकेश साहू, संजय साहू, मनीष कुमार साहू, राजा साहू, शंभू साहू, इलियाश प्रेमी, शनि यादव, जयपाल कैवर्त, राकेश यादव, देवशरण यादव, शोम यादव, कुलदीप यादव सहित कसडोल मण्डल के समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।
पत्थलगांव घटना के विरोध में भाजयुमो कसडोल ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन
