प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने श्री धनवंतरी दवा योजना के तहत सस्ती दवाई दुकान खोलने नगरीय निकायों में चिन्हित किए गए दुकानों का किया निरीक्षण

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने श्री धनवंतरी दवा योजना (श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स) के तहत सस्ती दवाई दुकान खोलने जिले के नगरीय निकायों में चिन्हित किए गए दुकानों का आज निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका परिषद बालोद व दल्लीराजहरा और नगर पंचायत गुण्डरदेही, अर्जुन्दा, डौण्डीलोहारा, डौण्डी व चिखलाकसा में चिन्हित दुकानों का स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दुकानों में आवश्यक मरम्मत व रंगरोगन करने तथा दुकान परिसर में साफ-सफाई कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सस्ती दवाई दुकान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं आसपास बोर्ड लगाएॅ। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना श्री धनवंतरी दवा योजना के तहत आमजनो को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट पर उच्च गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए बालोद जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा जिले के समस्त नगरीय निकायों में श्री धनवंतरी दवा योजना के तहत सस्ती दवाई दुकान खोलने 20 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई है। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट ईप्रोक डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। इस अवसर पर नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिले के विभिन्न कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिले के नगर पंचायत डौण्डी, नगर पंचायत अर्जुन्दा और नगर पंचायत गुण्डरदेही में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहॉ कोविड-19 टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण स्थल में बैठक व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 टीका लगवाने पहुॅचे आमजनों से चर्चा की और उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के फायदे बताए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित कुमार साहू मौजूद थे।

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 18 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 18 अक्टूबर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज. सांकरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करहीभदर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, ग्राम पंचायत तरौद, दरबारी नवागांव, कोहंगाटोला, खेरथाडीह, रे. नवागांव, देवारभाट, मुजगहन, देउरतराई, बरही, गोड़पाल, मालगांव, नर्रा, जमरूवा, अरौद, उमरादाह, झलमला, सिवनी, बेलमाण्ड, पड़कीभाट, परसोदा झ., बघमरा, पाररास, परसाही, भे. नवागांव, भोयनापार, अमोरा, तमोरा, नागाडबरी, पोण्डी व लोण्डी, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, ग्राम कांड़े, तुमड़ीसुर, कुमुड़कट्टा, कोटागांव, खैरवाही, कामता, साल्हे, चोरहापड़ाव, कुसुमकसा, अड़जाल, भैंसबोड़, पण्डरदल्ली वार्ड-2, वार्ड-6 टाउनशिप दल्लीराजहरा, वार्ड-17 केकतीपारा दल्लीराजहरा, वार्ड-24 चंदेनीभांटा दल्लीराजहरा, वार्ड-18 पुरानाबाजार दल्लीराजहरा, वार्ड-21 गांधीचौक दल्लीराजहरा, भण्डारीपारा डौण्डी, सल्हईटोला, उकारी, पुसावड़, मरकाटोला, अरमुरकसा, धोबेदण्ड, भर्रीटोला-36, कुरूटोला व ग्राम पचेड़ा़, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी बंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनकापार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरजपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरमरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंगचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबचेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम मरकामटोला, बर्रापारा, चिल्हाटीकला, भेंड़ी (सु.), भुरकाभाट, फरदफोड़, महाराजपुर, मुड़खुसरा (छोटा), खामभाट, खड़बत्तर, भीमाटोला व ग्राम सहगांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द कलंगपुर, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथ. स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, ग्राम पांगरी, अर्जुनी, देवरी ख., परसाही, खुटेरी भट्ट, बोदल, पेंड्री, कजराबांधा, खुटेरी रंग, खल्लारी, तवेरा, भेंडरा, खर्रा, सिकोसा, पैरी, गब्दी, सिब्दी, चिरचार, खुटेरी खे., कोंगनी, चौरेल, डुंडेरा, पायला, पिनकापार व बरबसपुर, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम चुल्हापथरा, ठैकवाडीह, खैरडिगी, भेजा जंगली, सोनई डोंगरी, दुपचेरा, धानापुरी, बड़भूम, पड़कीभाट, मोहारा, खेरथा, कोसागोंदी, बोहारा, ओझागहन, अरकार, हसदा, कनेरी, कुलिया, भेजा मैदानी, नवागांव, चिटौद, चन्दनबिरही, बोरिदकला, मुड़खुसरा, धोबनपुरी, बगदई, नारागांव, नारागांव किनारगोंदी, सोंहपुर, अर्जुनी, जेवरतला, डांडेसरा, भानपुरी, सुर्रा, कंवर, देवकोट, खुंदनी, डढ़ारी, पेरपार व पेण्डरवानी में किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *