देश दुनिया वॉच

भारतीय नौसेना में निकली 2500 रिक्‍त‍ियां, 12वीं पास करें अप्‍लाई

Share this

नोटिफिकेशन के अनुसार, 10 हजार उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी और शारीरिक और मेडिकाल टेस्ट से गुजरना होगा.

देश की सेवा करने की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैच फरवरी 2022 से शुरू होगा और पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 10 हजार उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी और शारीरिक और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से, भारतीय नौसेना ने दोनों पदों के लिए 2,500 रिक्तियां निकालीं हैं, जिसमें से 500 आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) पदों के लिए और 2,000 वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (एसएसआर) पदों के लिए हैं.

12वीं कक्षा में गणित और भौतिकी के अलावा रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/कंप्यूटर में से किसी एक विषय में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबरों से पास होने वाले उम्मीदवार आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) पोस्‍ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वहीं गणित और भौतिकी के अलावा विज्ञान/ जीव विज्ञान/ कंप्यूटर विषय के साथ 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *