जम्मू कश्मीर : नागरिक हत्याओं के बाद से सुरक्षा बलों ने अब तक 13 आतंकवादियों को मार गिराया है. ये जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा, “नागरिक हत्याओं के बाद 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी मारे गए हैं. हमने 24 घंटे से भी कम समय में श्रीनगर शहर के 5 में से 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में हाल में आम लोगों और अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल रहे दो आतंकवादियों को शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ पुलवामा और श्रीनगर जिलों में हुई अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हाल में एक केमिस्ट (बिंदरू) और दो शिक्षकों (सुपिंदर कौल और दीपक चंद) की हत्या में संलिप्त रहे दो आतंकवादियों शाहिद और तनजील को आज अलग-अलग मुठभेड़ में मारा गिराया गया.’’ Also Read – कश्मीर: सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, नागरिकों की हत्या करने वाले दो आतंकी मारे गए
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के वाहीबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में सेना के सात जवानों की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों के वन्य क्षेत्रों में चलाया जा रहा सघन तलाशी अभियान शनिवार को छठे दिन भी जारी है. Also Read – जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से फिर हुई मुठभेड़, जेसीओ और एक जवान शहीद
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने पुंछ के मेंढर इलाके में जैसे ही अभियान फिर से शुरू किया तो गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी. बहरहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तलाश दलों ने आतंकवादियों को उकसाने के लिए यह गोलीबारी की या आतंकवादियों के साथ फिर से मुठभेड़ शुरू हुई है.