प्रांतीय वॉच

मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 3 बच्चे डूबे, 1 का शव बरामद

Share this

दिल्ली : NCR से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नदी में डूबे तीन चचेरे भाइयों में एक किशोर का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश में NDRF की टीम लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए शव की पहचान सुमित के रूप में की गई है. ये तीनों बच्चों के यमुना में डूबने के बाद घंटों तक गांव वाले गोताखोर उनकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा था.

दरअसल, ये फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ तहसील के करनेरा गांव का है. पुलिस के अनुसार जहां करनेरा कॉलोनी के रहने वाले सुखबीर ने बताया कि बीते शुक्रवार 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे वह अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए छायंसा स्थित यमुना घाट पर पहुंचे. जहां पर मूर्ति विसर्जन के बाद परिवार के लोग यमुना नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान उसका 17 साल का बेटा अनुज, उनके भाई कर्ण सिंह के बेटे सुमीत उम्र 17 साल और पीयूष 16 साल यमुना नदी में नहाने समय गहरे पानी में समा गए.

यमुना में तेज बहाव के चलते 3 बच्चे डूबे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच पानी के तेज बहाव के कारण तीनों बच्चे पानी में डूब गए. उनके भाई अपने परिवार सहित महीपालपुर दिल्ली में रहते हैं. वहीं, अनुज, सुमित और पीयूष को पानी में डूबते देख लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए भाग रहा था तो कोई शोर मचा रहा था. वहीं भगदड़ की आवाज सुनकर भारी संख्या में स्थानीय गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए. ऐसे में कुछ गांव वाले बच्चों के बचाने के लिए यमुना नदी में कूद गए, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा.

घटनास्थल पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
बता दें कि यमुना नदी में तीन चचेरे भाइयों के यमुना नदी में डूबने की सूचना मिलते ही जिले के SDM, DCP समेत अन्य पुलिस अधिकारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस टीम के गोताखोरों को पानी में उतारा गया, लेकिन बच्चों का कोई भी जानकारी पता नहीं चल पाई. इस दौरान SDM ने बताया कि NDRF की टीम मौके पर बुलाई गई है. फिलहाल पुलिस ने पिता सुखबीर के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को तलाश किया जा रहा है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *