- पुलिस गोंडपारा की दुकान पर छापा मारकर 26 लाख 60 हजार की चांदी एवं तांबा चूर्ण के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : सिटी कोतवाली पुलिस ने सोने-चाँदी के जेवर गलाने वाले दो आरोपियों को 26 लाख 60 हजार की 40 किलो चांदी एवं 4 क्विंटल तांबा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोड़पारा, गलाई गली में नवनाथ ऐवले नाम का व्यक्ति अपने शिवसाही सिल्वर रिफायनरी फैक्ट्री में अवैध रुप से कच्ची चांदी रखा हुआ है. मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों को कच्ची चांदी के साथ पकड़ा गया. दोनों को मौके पर वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने पार्टनर नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के साथ मिलकर कुछ कच्चा चांदी को विजय सालोखे के पास तथा कुछ सोना-चांदी को नितिन उर्फ ब्रम्हदेव के दुकान में रखना बताया. आरोपी नवनाथ ऐवले एवं विजय सालोखे के संयुक्त कब्जे से करीबन 40 किलो चाँदी सिल्ली के रुप में तथा करीबन 4 क्विंटल ताबा का चूर्ण अलग-अलग पॉलिथीन में जब्त किया गया.