पुलस्त शर्मा/मैनपुर : शक्ति और आराधना का पर्व नवरात्र तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी हवन पूजन के पश्चात् आज गुरूवार को सुबह से जंवारा विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हुआ वन विभाग परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से सुबह 08 बजे पूरे विधि विधान के साथ सिर मे कलश व जंवारा लेकर शोभा यात्रा निकाली गई जो हरदीभाठा तालाब मे पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात जंवारा विसर्जन किया गया। वहीं श्रध्दालु भक्तो द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण मे नवकन्या पूजा व भोज का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़, मैनपुर कला, शोभा, गोना, गौरगांव, कुंचेगा, तौरेंगा, भगवती मंदिर, मां बम्लेश्वरी मंदिर, उदंतेश्वरी, बजघटनिन मंदिर मे जंवारा विसर्जन किया गया तो वहीं अंचल मे दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि विधान के साथ शोभा यात्रा निकालकर नम आंखों से विसर्जन किया गया।
श्रध्दा भक्ति के साथ जवांरा विसर्जन
