जैजैपुर : नगर पंचायत जैजैपुर में नगर में बने आलीशान मकान एवं दुकान को तोड़ने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान ने साहसिक कदम उठाते हुए यह कहा कि नगर का आलीशान दुकान जो अवैध कब्जा किया गया है उन्हें पहले तोड़ने का प्राथमिकता दिया जाएगा ,छोटे-मोटे गुमटी एवं पान ठेले विशेष महत्व नहीं रखता। आज पूरा नगर नगर पंचायत जैजैपुर के आलीशान दुकानों पर नजर पड़ा हुआ है ।नगर वासियों का यह कहना है कि अलीशान दुकान को पहले तोड़ा जाए उनके बाद हम अपने छोटे ठेले एवं अन्य छोटे-छोटे दुकान को स्वत ही तोड़ देंगे वहीं पर हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने भी यह कहा कि यह प्रक्रिया वहां से शुरू होगी जहां पर आलीशान अवैध दुकान का निर्माण किया है, उन्हें पहला तोड़े जाएगा उनके बाद छोटे-छोटे गुमटी को हटाया जाएगा इस तरह से देखने वाली बात यह है कि नगर पंचायत जैजैपुर का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है चाहे वह किसी भी प्रकार की मामला हो राजनीति हो समाजिक हो या विद्यालय हो सभी में अग्रणी स्थान अपना छत्तीसगढ़ में बना कर रखा हुआ है। यह कदम अवैध रूप से मकान दुकान हट जाएगा तो यहां का नाम पुनः इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगा इसलिए नगर के लोगों का कहना है कि पहले अवैध आलीशान दुकान को ही तोड़ा जाए उसके बाद हम लोग स्वत ही अपने दुकान को हटा देंगे। नगर के मुख्य मार्ग से अवैध कब्जा समाप्त हो जाएगा ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैजैपुर ने कहा कि प्रकिया के तौर पर अवैध दुकानों को हटाया जाएगा हमारे द्वारा पहली बार नोटिस जारी किया गया है 3 बार नोटिस दिया जाएगा यदि उसके उपरांत भी वह दुकानदार अपना दुकान नहीं हटाते तो शासन की मंशा अनुसार उन्हें हटाया जाएगा जो कि शासन के नियम के अनुसार ही यह प्रक्रिया किया जाएगा ।
भूपेश दीवान
मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैजैपुर
हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने कहा कि पहले जो अवैध रूप से आलीशान दुकान हैं उन्हें तोड़ा जाएगा उनके बाद छोटी-छोटी दुकानों पर हाथ बढ़ाया जाएगा जब अलीशान दुकान हट जाएंगे तो स्वत ही छोटे छोटे दुकानदार अपना दुकान हटा देंगे इससे हमारे नगर का विकास होगा और उन्हें प्राथमिकता के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा।
सोनसाय देवांगन
नगर पंचायत अध्यक्ष जैजैपुर

