- लरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार के आश्वासन से मुस्लिम समुदाय में जगी अमन चैन जिले में कायम रहने की उम्मीद
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में दशहरा के अष्ठमी को सोभा यात्रा निकाल कर तथा कथित हिन्दू वादी असमाजिक लोगो ने मुस्लिम मुहल्ला में जाकर इस्लाम विरोधी नारा लगाते हए एक विशेष समुदाय को टारगेट कर कवर्धा जैसी घटना की पुनरावृत्ति करनी चाही थी | जिसको मुस्लिम समाज के लोगो ने धैर्य से काम लेते हए कानून ब्यवस्था बनाये रखा और मामले की जानकारी बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार से मिल कर देते हए मामले में संज्ञान लेने की मांग की है | आपको बता दे कि बलरामपुर जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हए तथा कथित हिन्दूवादी असमाजिक लोगो ने कल अष्ठमी को सोभा यात्रा निकाला था | जिसका विधिवत अनुमति भी जिला प्रशासन से नही ली गई थी | और सोभा यात्रा के बहाने मुस्लिम मोहल्ले में जाकर (भारत मे रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा ) जैसी नारा लगा कर मुस्लमानो को दंगा करने उकसने का काम किया था | जिस मामले को लेकर आज सैकड़ो मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दी और मामले का संज्ञान लेने की मांग की है | कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि हमारे जिले में असमाजिक तत्वों की कोई जगह नही है इस तरह की घटना जिले में नही होने देंगे हम आपको एक हजार प्रतिशत भरोसा दिलाते है की जिले में ऐसी कोई घटना नही होगी हमारे संज्ञान में मामला है इसे देखते है |