- शहरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए शांति से मनाने की की अपील
अक्कू रिजवी/कांकेर । कांकेर आज कांकेर नगर पालिका सभागार में दशहरा पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोउल्लास के साथ मनाने हेतु माननीय राजेश तिवारी जी,मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार एवं राष्ट्रीय सचिव(अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) की अध्यक्षता में एवं माननीय विधायक शिशुपाल शोरी जी,कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष माननीया सरोज ठाकुर जी ,अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमेन माननीय महावीर सिंह राठौर जी एवं कांकेर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी जी,छत्तीसगढ़ चेंम्बर के प्रदेश मंत्री अनूप शर्मा,चेंम्बर पदाधिकारी एवं पार्षदगणों एवं सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारियों एवं कांकेर नगरवासियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई उसके पश्चात नरहरदेव स्कूल में रावण दहन की तैयारी देखने सभी लोग साथ गए…।।