संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें दिनाँक 15-10-2021 को होने वाले दशहरा महोत्सव के सबन्ध में आवश्यक चर्चा की गई, एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, जिसमे तहसीलदार नवागढ़, कार्यपालिक दण्डाधिकारी, सीएमओ न.पं. नवागढ़ को साफ- सफाई, पेयजल, विद्युत, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किये जाने हेतु, एवं बीएमओ को चिकित्सा व एम्बुलेंस, व थाना प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग हेतु निर्देशित किया गया, एवं दिनाँक 16-10-2021 को मूर्ति विसर्जन हेतु वार्ड क्र. 04 मानाबन्द तालाब नवागढ़ को चिन्हांकित किया गया है, स्थानीय मछुआरा समिति को बचाव दल के साथ आवश्यक व्यवस्था के साथ उपस्थित रहने हेतु सूचना प्रेषित करने सीएमओ न.पं. नवागढ़ को निर्देशित किया गया, निकाय में स्थापित सभी मूर्ति एक साथ बस स्टैंड आएगी जिसके पश्चात मूर्ति विसर्जन हेतु बस स्टैंड से गणेश मंदिर होते हुए माना बंद तालाब तक जाएगी, उक्त बैठक में श्री वी. आर. मसके एसडीएम नवागढ़, श्री तिलक राम घोष, अध्यक्ष न.पं. नवागढ़, श्री के. आर. वासनिक, तहसीलदार, श्री डी. एल. बर्मन, सीएमओ, श्री अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, श्री प्रेमु साहू अध्यक्ष, सार्वजनिक माँ दुर्गाउत्सव समिति, श्री रितेश तिवारी, उपाध्यक्ष, श्री अर्जुन साहू, सचिव, श्री घनश्याम साहू, सहसचिव,श्री लक्ष्मीचंद जैन, सहसचिव, श्री शांतिलाल साहू, सदस्य एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
दशहरा उत्सव एवं मूर्ति विसर्जन हेतु शांति समिति की बैठक में लिए अहम निर्णय
