प्रांतीय वॉच

स्कूली शिक्षा के साथ साथ छात्र ग्रहण करेंगे औद्योगिक प्रशिक्षण

Share this
  • रोजगारोन्मुखी शिक्षा से रोजगार व स्वरोजगार के खुलेंगें नए अवसर

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय औद्योगिक संस्था में स्कूली छात्रों के लिए शासन की महती योजना का शुभारंभ हुआ जिससे निश्चित ही स्कूल में अध्ययनरत विद्याार्थी बेहतर भविष्य गढ़ने में सफल होंगे। कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राएं अब गणित, विज्ञान, रसायन आदि विषयों के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे। इस योजना के शुभारंभ से उत्साहित छात्र तुषार पटेल ने कहा कि अब स्कूल पूरा हो जाने के बाद नोैकरी ना भी लगे तो वे अपने तकनिकी कौशल की बदौलत स्वयं का काम प्रारंभ कर सकेंगे। वहीं दूसरे छात्र उईका गणेश ने कहा कि वे दसवीं कक्षा के बाद से ही आईटीआई करना चाहता था ताकि तकनिकी कौशल हासिल कर अपना छोटा मोटा काम खोल सके अब पढ़ाई के साथ आईटीआई भी पूर्ण हो जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष सुकमा श्री जगन्नाथ साहू ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई दी और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से छात्रों को निश्चित लाभ होगा क्योंकि छात्रों को स्कूल के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण का ज्ञान भी प्रदाय होगा जिससे भविष्य में उनके लिए रोजगार के नए रास्ते खुल जाएंगे। छात्र स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित हो पाएंगे साथ ही स्वरोजगार का सृजन भी कर सकेंगे। अभी तक 12वीं उत्तीर्ण करने वाले ऐसे छात्र जो आगे कॉलेज की पढ़ाई नहीं कर पाते, उन्हें रोजगार प्राप्त करने में परेशानी होती है किन्तु इस योजना से अब उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से एक हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के इच्छुक छात्र छात्राओं को द्विवर्षीय आईटीआई पाठ्यक्रम से जोड़ कर रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाएगी।। इसके तहत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुकमा और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल कोण्टा को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्टा के पाठ्यक्रमों से जोड़ा गया। वर्तमान में सुकमा में डिजल मेकेनिक्स ट्रेड के तहत 24 एवं कोण्टा में डिजल मेकेनिक्स ट्रेड के 24 एवं वेल्डिंग ट्रेड के तहत 20 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। शीघ्र ही नए ट्रेड को भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाऐंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *