प्रांतीय वॉच

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उर्वरक में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : देश भर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी अनुक्रम में “उर्वरक में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण“ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखण्डों से 50 कृषकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा ने कृषकों को संबोधित करते हुए उर्वरकों का संतुलित उपयोग, फसल सघनता को बढ़ाते हुए आर्थिक स्थिति में सुधार लाने एवं उन्नत कृषि तकनीक को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर ने किसानों को संतुलित उर्वरकों एवं जैविक खादों का उपयोग करते हुए अधिकतम उत्पादन लेने हेतु किसानों को प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग सुकमा, कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर, जिला-सुकमा, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ गर्यादित सुकमा एवं श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। जिसमें विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषकों को संबंधित विषय जैसे उर्वरकों में होने वाले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, उर्वरकों के वितरण व्यवस्था, मृदा कार्ड की उपयोगिता, जैव उर्वरक आदि के संबंध में विस्तृत एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। डॉ. मनीष चौरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा ने फसलों में लगने वाले कीट बीमारी तथा उनका उर्वरक एवं रसायनों से संबंध के विषय में जानकारी प्रदान की। उप संचालक कृषि श्री पी.आर.बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जैविक खेती तथा मृदा परीक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में श्री धनसाय नेगी, सभापति, कृषि स्थायी समिति, जनपद पंचायत छिंदगढ़, श्री भरत बघेल, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री चेतन कृषि विज्ञान केन्द्र से श्री किशोर कुमार मण्डल, श्री संदीप कुमार, श्री राम फर्टिलाईजर्स एण्ड केमिकल्स के प्रतिनिधि श्री विश्वास दीप श्रीवास्तव तथा कृषक गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *