इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर (चोइथराम) थोक मंडी में मंगलवार को भी प्याज के दामों में तेजी जारी रही। सुपर क्वालिटी प्याज ऊपर में 4100 रुपये क्विंटल तक बिका। सुपर क्वालिटी नीचे में बढ़कर 3800 तक जा पहुंचा, जबकि एवरेज क्वालिटी का प्याज 3600 रुपये तक बिका।आवक भी अच्छी रही।
60 हजार बोरी आवक रहने के बावजूद प्याज में मंदी नहीं दिख रही। कारोबारियों के अनुसार ऊंचे दामों पर प्याज में लेवाली अटक सकती है। हालांकि भाव में मंंदी आती नहीं दिख रही। प्याज ने अब 40 रुपये का आंकड़ा तो पार कर ही लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में अब 50 तक पहुंचने की भी पूरी उम्मीद है। आलू में नवरात्र की मांग अच्छी है। हालांकि आलू के दाम स्थिर बने हुए हैं। आलू की आवक करीब नौ हजार बोरी रही। लहसुन में भाव स्थिर बने हुए हैं। आवक सात हजार बोरी रही।
प्याज सुपर 3800 से 4100, एवरेज 3200 से 3600, गोल्टा 2700 से 3200, गोल्टी 2300 से 2700, आलू चिप्स ज्योति 800 से 1000, राशन 600 से 700, गुल्ला 500-600, लहसुन ऊंटी सुपर बोल्ड 5500 से 6000, बोल्ड 4500 से 5000, एवरेज 3500 से 3700 रुपये क्विंटल बिका।