अक्कू विजवी/अंतागढ़ : अंतागढ़ में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात कर फ़रार उत्तर प्रदेश के व्यक्ति को कांकेर पुलिस ने मुज़फ्फरनगर जाकर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । घटना इस प्रकार बताई जाती है कि 18 जुलाई को प्रार्थी आरिफ़ अली (साकिन वार्ड 14 अंतागढ़) ने सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने हेतु कंप्यूटर सर्च किया। विज्ञापन में दी गई गाड़ी पसंद आने पर आरोपियों से सौदा तय हुआ ,मगर धोखाधड़ी पूर्वक घसीटा सैनी नामक व्यक्ति के पेटीएम में ट्रांसफर ₹68000/- करा लिए गए लेकिन मोटरसाइकिल आज तक नहीं भेजा गया । प्रार्थी आरिफ़ को धोखाधड़ी का अहसास होने पर उसने साइबर सेल को ऑनलाइन शिकायत की। कांकेर पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अंतागढ़ में अपराध की धारा 420 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल निकाला गया तथा अनुमति प्राप्त कर राजस्थान तथा हरयाणा राज्यों में छापामार कार्यवाही की गई लेकिन तब तक आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर दिए थे जो कि दूसरे उपभोक्ताओं को एलाॅट भी हो चुके थे । इस पर कांकेर पुलिस ने पेटीएम बैंक नोएडा यूपी से खाता धारक का डिटेल प्राप्त किया जिसमें 68,000/- ट्रांसफर किया गया था, घसीटा सैनी पिता बलवीर सैनी, उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड -9 बिहारी थाना सिखेड़ा जिला मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश का पता चला। इसके बाद आईजी बस्तर रेंज द्वारा अन्य राज्य जाने हेतु विधिवत अनुमति प्राप्त की गई । तब पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर, एसडीओ पुलिस अंतागढ़ ,थाना प्रभारी महोदय अंतागढ़ ,के कुशल मार्गदर्शन में टीम उप- निरीक्षक संजय कुमार यादव, आरक्षक विजय कटकवार ,आरक्षक मोहन दुग्गा,आरक्षक योगेश भेड़िया के द्वारा आरोपी घसीटा सैनी को मुज़फ्फरनगर के पते पर छापामार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मुज़फ्फरनगर के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर अपराधी घसीटा को यूपी से घसीट कर अंतागढ़ लाया जा चुका है।
- ← स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण स्वप्निल
- कांकेर सिटी सेंटर में गुजराती चनिया, चोली और कुर्ता, पैजामा थीम पर शहरवासी जमकर थिरके →