- भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर बिल्हा विधान के चक्रभाटा मे प्रस्तावित डिफेंस सैन्य छावनी को मूर्त रूप देने का आग्रह किया
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान स्थिति के साथ बिलासपुर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के चक्रभाटा मैं प्रस्तावित डिफेंस सैन्य छावनी को मूर्त रूप देने का आग्रह किया एवं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ मे पुनः भाजपा सरकार बनाएं इस विषय पर राजनाथ सिंह ने अमर अग्रवाल से चर्चा की। श्री अग्रवाल राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन के पदाधिकारी एवं केंद्रीय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलता , केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली जनहित योजना एवं बजट का दुरुपयोग वर्तमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा लेबल बदलकर किया जा रहा इस बात की जानकारी एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः छत्तीसगढ़ राज्य मैं बने इस हेतु विचार साझा करेंगे । श्री अग्रवाल ने विगत दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से रायपुर प्रवास पर मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के वित्तीय प्रबंधन के बारे में अपने विचार साझा किए। श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अमर अग्रवाल से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की यादों को भी ताजा किया स्वर्गीय जेटली अमर अग्रवाल के वित्तीय प्रबंधन प्रभार को काफी सराहा करते थे ।