रायपुर वॉच

रायपुर में त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, यातायात हेल्प लाइन नंबर जारी

Share this

रायपुर : राजधानी रायपुर में आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू बनाए रखने यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता के लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 0771 4247119 जारी किया गया।प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर शुभम सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारियों को निरंतर तैनात कर दिया गया है।

  • – प्रमुख बाजारों और मार्गो पर आइटीएमएस सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी
  • – शहर की यातायात को सुगम सुचारू रखने बाजार व्यवस्था को तीन सेक्टर में बांट कर बनाई गई व्यवस्था
  • -यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 0771-4247119 जारी।

बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान आम नागरिक भारी संख्या में शहर के बाजारों में खरीदारी करने आते हैं इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी दबाव होता है।जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय पूर्व शहर के प्रमुख बाजारों पर बीट पेट्रोलिंग व क्रेन पेट्रोलिंग तैनात कर दी है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं बाजारों में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए आइटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।

त्योहारी सीजन के दौरान बाजार व्यवस्था को तीन सेक्टरों में
– पहले सेक्टर में एमजी रोड केके रोड रामसागर पारा तेलघानी नाका, फाफाडीह, आमापारा बाजार क्षेत्रों को रखा गया है।इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले नागरिक अपना वाहन मल्टी स्टोरी पार्किंग शारदा चौक के पीछे पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
– दूसरे सेक्टर में मालवीय रोड सदर बाजार रोड बैजनाथ पारा, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, शास्त्री बाजार एवं शास्त्री चौक क्षेत्र रखा गया।इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले नागरिक अपना वाहन गांधी मैदान हिंदी स्पोर्ट्स ग्राउंड सीरत मैदान मैं अपना वाहन पार्क करेंगे।
– तीसरे सेक्टर में पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर पीली बिल्डिंग, दलदल सिवनी, लोधी पारा, अनुपम नगर, तेलीबांधा बाजार क्षेत्र को खा गया है। तीसरे सेक्टर में आने वाले नागरिक अपना वाहन पंडरी कपड़ा मार्केट के सामने खाली मैदान वह सिटी सेंटर माल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *