देश दुनिया वॉच

Big News: उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे सहित कांग्रेस में शामिल

Share this

उत्तराखण्ड : उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. विधायक यशपाल आर्य ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अपने बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य के साथ सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. यशपाल उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री व परिवहन मंत्री थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित राष्ट्रीय महामंत्री-संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजदूगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.

दरअसल, यशपाल आर्य फिलहाल उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं और उनके पास 6 विभाग हैं- परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग. जबकि संजीव आर्य उनके बेटे हैं. यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक है. चूंकि दोनों ने 2017 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. जिसके बाद बीजेपी ने दोनों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बनाया था.पिता और बेटे ने बीजेपी पार्टी से जीत भी दर्ज की थी. इसके बाद बीजेपी सरकार ने यशपाल आर्य को कैबिनेट मंत्री बनाया. हालांकि विधानसभा चुनाव-2022 से पहले ही एक बार फिर यशपाल और संजीव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में बने थे कैबिनेट मंत्री
बता दें, बाजपुर सीट से विधायक यशपाल आर्य ने बीते जुलाई महीने में ही सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, यशपाल आर्य के साथ बिशन सिंह, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी और सुबोध उनियाल भी पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. उन्होंने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. इसके अलावा धनसिंह रावत, रेखा आर्या और यतीश्वरा नंद ने भी मंत्रिपद की शपथ ली थी.

बीते दिनों धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने थामा था BJP का दामन
गौरतलब है कि इससे पहले धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भी बीते दिनों दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था. पिछले 2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह पंवार ने बाजी मारी थी. लेकिन अब चुनाव से पहले वो फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *