प्रांतीय वॉच

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मध्यप्रदेश ब्रांड की 30 लाख रुपये की शराब जब्त

Share this

महासमुंद : तुमगांव थाना के पास पुलिस ने अवैध शराब कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की देसी और अंग्रेजी शराब की 504 पेटी जब्त की है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब की कुल कीमत 30 लाख बताई जा रही है. महासमुंद: जिले के तुमगांव थाना के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में तलाशी ली. इस ट्रक में मध्यप्रदेश की लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है. ये ट्रक राजस्थान पासिंग की थी जिसमें मध्यप्रदेश की बनी हुई 504 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने इस दौरान शराब की तस्करी करते 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. तुमगांव पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. ट्रक में सवार 2 लोग राजस्थान पासिंग की ट्रक में पशु आहार की बोरियों के पीछे छिपाकर शराब महासमुंद में खपाने लेकर आए थे. जिले में अवैध शराब तस्करी की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को दिगर प्रांत से आने वाली अवैध शराब और मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने और अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए थे. इसके तहत थाना चौकी प्रभारी और साइबर सेल की टीम दीघा प्रांतों से शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखे हुए थे. मुखबिर की सूचना पर इन्हें तुमगांव थाना के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

महासमुंद में खपाने की थी कोशिश

पुलिस ने बताया कि राजसमंद राजस्थान का रहने वाला देव सिंह राजपूत और मंदसौर मध्यप्रदेश का रहने वाला मोहन लाल ट्रक लेकर गुजर रहा था. पूछने पर उसने ट्रक में पशु आहार होने की बात कही. जांच करने पर पुलिस को सफेद बोरी से चुन्नी खली के बीच में कार्टून रखा दिखा, बारीकी से चेक करने पर देसी और विदेशी कुल 504 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बरामद हुई. इनकी कीमत 30 लाख के करीब बताई जा रही है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने मध्यप्रदेश से महासमुंद जिले के सरायपाली बसना क्षेत्र में शराब खपाने हेतु लाना बताया. आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेंदुलकर साहू, महासमुंद एसडीओपी नरक सूर्यवंशी के निर्देश में थाना प्रभारी के टीम ने किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *