रवि सेन/बागबाहरा : राज्य सरकार ने शैक्षणिक कार्य मे लगे शिक्षकों एवं प्रशासनिक कार्य देख रहे अधिकारियों के बीच बढ़ती दूरी एवं टूटते मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से संवर्धन कार्यक्रम के तहत समाधान शिविर आयोजित किया गया है । बतादे की बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बागबाहरा ब्लॉक के शिक्षक अपनी अपनी समस्याओ को रखा । गौरतलब हो की यह आयोजन प्रदेश के शिक्षा जगत में पहली बार हुआ है जब शिक्षको की समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा शिविर में त्वरित किया जाएगा । गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद शैक्षणिक कार्य प्रणाली एवं प्रशासनिक तालमेल धीमी गति से चल रही थी जिस पर कसावट आ सके । इस शिविर में ब्लॉक भर के सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी है जिनका समाधान शिक्षा विभाग के उपसंचालक , डीईओ एवं बीईओ ने किया ।
पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
शिक्षकों के इस कार्यक्रम में शिक्षको द्वारा ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा जबकि यही शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के पहले बच्चो को कोरोना गाइडलाइन का निर्देश देते नजर आते है लेकिन जब शिक्षक ही ऐसे निर्देशो का पालन नही करेंगे तो बच्चो को कैसे पालन कराएंगे ।
संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बागबाहरा ब्लॉक के शिक्षक अपनी अपनी समस्याओ को रख रहे है । इस पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है । शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों समेत समस्या बताने वाले शिक्षक ही बिना मास्क एवं शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में अपनी समस्या बताने एवं निदान करने बैठे हुए है । जब हमारी टीम द्वारा जब इस कार्यक्रम में अधिकारियों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पूछा तब अधिकारी भी अपने जेब से मास्क निकालते नजर आए वही संवर्धन कार्य्रकम में समस्या बताने आये शिक्षकों को मास्क पहनने के लिए फटकार लगाई ।
बतादे की कोरोना की दूसरी लहर जाने के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने माह अक्टूबर – नवम्बर में कोरोना के तीसरे लहर के संकेत दिए है ।
बागबाहरा के दो स्कूल में बच्चे पाए गए थे पाजिटिव
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन के तहत एवं पालक सामिति की अनुशंसा पर 2 अगस्त से स्कूल खोंले गए है स्कूल खुलने बाद से ही बागबाहरा ब्लॉक के सुखरीडबरी स्कूल एवं बकमा हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे कोरोना पाजिटिव आये थे जिसके बाद से इन दोनो स्कूलों को सप्ताह भर के लिए बंद भी किया गया था ।
अब देखने वाली बात यह है कि जहाँ शिक्षक ही कोरोना गाइडलाइन एवं मास्क का उपयोग नही कर रहे है ऐसे में ये टीचर कैसे बच्चो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा पाएंगे । गौरतलब हो कि ऐसी लापरवाही के चलते कोरोना के तीसरे लहर की दस्तक बागबाहरा ब्लॉक में कभी भी हो सकती है जिसका खामियाजा छोटे छोटे बच्चों को भुगतना पड़ेगा ।
क्या कहते है आला अधिकारी
नितिन लहरे (एबीओ बागबाहरा) – संवर्धन कार्यक्रम के तहत सूचना पर ही कोरोना गाइडलाइन के निर्देश दिए गए थे हमारे जो भी शिक्षक एवं कर्मचारी मास्क का उपयोग नही कर रहे है उन्हें नोटिस भेज कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
जे .पी. रथ (संयुक्त संचालक स्कूली शिक्षा रायपुर) – सभी स्कूलों एवं कार्यक्रमो के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है लेकिन कुछ लोग पालन नही कर रहे है मैं एक बार देखता हूं ।