प्रकाश नाग /केशकाल : केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सवाला निवासी प्रार्थिया सनोति मंडावी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 8 अक्टूबर की सुबह जमीन विवाद को लेकर कोलसाय मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी सवाला कोटपारा जो अपने बड़े भैया लालसाय मण्डावी को धारदार छुरी से वार किया जिससे लालसाय मण्डावी के शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोट आया है। कोलसाय मण्डावी द्वारा छुरी से गले को काटने व जान से मारने का प्रयास किया गया है। ततपश्चात प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना धनोरा में धारा 307 भादवि 25, 27 आमर्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्ग दर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक सोनसिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना धनोरा से टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रवाना हुये पता तलाश दौरान आरोपी कोलसाय मण्डावी पिता स्व. बादराय मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी सवाला को कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 8 अक्टूबर को पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से छुरी बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनसिंह सोरी, उप निरीक्षक संजय कुमार शिंदे, सहायक उप निरीक्षक रजऊराम सूर्यवंशी, आर. दशरथ मरकाम, आर. हृदय कुमार बघेल, स. आर. बसमन नेताम का सराहनीय योगदान रहा।