प्रांतीय वॉच

अपराधिक मामलों में अंकुश लगाने अब किरायेदारों की जानकारी थाना में दर्ज कराना हुआ अनिवार्य

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर में आ कर रह रहे व्यक्तियों की निगरानी हेतु कांकेर पुलिस ने समस्त नागरिकगणों से अपील किया है कि वे अपने मकान में रह रहे । किरायेदारों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में अनिवार्य रूप थाना में जमा करावें जिससे कि कांकेर शहर में विभिन्न राज्य अथवा शहरों से आकर रह रहे लोगों पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी ।पुलिस द्वारा यह कार्य अपराध की रोकथाम के लिए किया जा रहा है । पुलिस ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है पुलिस ने किरायेदारों की जानकारी हेतु फॉर्मेट तैयार किया है । निर्धारित प्रारूप में मकान मालिक अपने किरायेदारों की जानकारी , ईमेल , व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा सीधे थाने में जाकर भी दर्ज करा सकते हैं । पुलिस बाहर से आकर शहर में रह रहे व्यक्तियों / किरायेदारों का रिकॉर्ड का संधारण करेगी एवं बाहर से आकर रह रहे लोगों की सतत निगरानी रखेगी एवं किरायेदारों के मूल निवास से संबंधित थानों से भी उनके चाल चलन का सत्यापन करवायेगी। पुलिस ने आम जनों से अपील किया है कि इस कार्य में पुलिस का सहयोग करें जिससे कि आपराधिक घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *