प्रांतीय वॉच

लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंका योगी सरकार का पुतला

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों की बर्बर हत्या के विरोध में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धनोरा में उतर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान जनपद सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित नाग ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शांतिपूूर्ण धरना दे रहे किसानों की हत्या करना गलत है, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ही जिम्मेदार है। इससे घटना से यह जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लददुराम उइके, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश बेलसरीया, रोहित नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी गंगाराम बघेल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव भारती मंडावी, नीरज नाग, सचिव विकास नेताम, यु.कां. ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु मरापी, विधानसभा जिला संयोजक निलेश नेगी, एनएसयूआई जिला सह-संयोजक रवि ध्रुव, धनोरा नगर अध्यक्ष विकास दीपक, महेश उसेण्डी, अनिल नेताम, विकाश कुलदीप, यशोदा वट्टी व समस्त कांग्रेसजन मौजदू रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *