- महिला एवं बाल विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा: संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने महिला बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में संचालित समस्त मुख्यमंत्री सुपोषण केन्द्रों का पुनः संचालन आगामी 09 अक्टूबर से प्रारंभ करने को कहा। सुपोषण केन्द्रों के कार्य को बेहतर करने के लिए केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की सतत् निगरानी हेतु हर समय चिकित्सकों की हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्यम तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता देते हुए पोषण आहार सहित चिकित्सकीय लाभ प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में पंद्रह दिवसों के भीतर सुधार लाए और ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित करें ताकि वे अपने बच्चों को सुपोषण केन्द्र लाए जिससे जिले मेें कुपोषण की दर कम हो।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने शेष रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुपोषण केन्द्रों में भर्ती बच्चों के साथ रुके हुए पालकों के लिए दैनिक उपयोग की समस्त सामग्रियाँ जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री नन्दनवार ने बैठक मे उपस्थित परियोजना अधिकारियों व सुपरवाइजर से कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याएं भी सुनी। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोराम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
9 अक्टूबर से सभी सुपोषण केन्द्रों को पुनः करें प्रारंभ:- कलेक्टर
