नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के सबसे दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत बोरंड के नाच मंडली लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य शारीरिक ,बौद्धिक एवं सांस्कृतिक, कलात्मक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जा रहा है। आज अध्ययन केंद्र प्रभारी देवेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा बच्चों को गुलदस्ता बनाना, चूड़ी से झूमर, और रेशम से गुलदस्ता , झूमर आदि बच्चों को बनाने सिखाए जा रहा है जो बच्चें काफी खुश होकर अच्छे और बेहतर तरीके से सीख रहे हैं इस कार्य से ग्राम के सभी पालकगण खुश हैं तथा जनपद सदस्या श्रीमती भागवंती पिस्दा के द्वारा इस कार्य को बहुत ही अच्छा कार्य कहा गया। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक ,बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक ज्ञान इस ऑफलाइन लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र के द्वारा प्राप्त कर रहे हैं। इससे सभी बच्चे काफी खुश एवं प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं।
लाउडस्पीकर अध्ययन केंद्र में पढ़ाई के साथ अन्य शिक्षाओं का भी दिया जा रहा ज्ञान

