प्रांतीय वॉच

पुलिस ने जुआ खेलते 11 लोगों को पकड़ा, पकड़े गए अरोपियों से 24600 रूपये जप्त

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : लवन पुलिस ने तीन जगहों पर छापा मारकर 10 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 22350 रूपये नगदी, वही, सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी के कब्जे से 2520 रूपये जप्त किया गया। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर मुखबीर के द्वारा सूचना मिलने पर चौकी क्षेत्र के गांव में रेड कार्यवाही किया जा रहा है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम करदा का सुनील बघेल गांव के घासीदास चौक में अवैध रूप से पैसे का दांव अंको में लिखकर सट्टा खिला रहा था। सूचना के आधार पर घासीदास चौक पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी सुनील बघेल के पास से एक नग सट्टा पटटी डाॅट पेन तथा 2250 रूपये नगदी रकम को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर का पाये से आरोपी के खिलाफ (4) क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसी तारतम्य में मुखबीर की सूचना के आधार पर ही दतान (खैरा) की ओर रवाना हुए। ग्राम खैरा पुलिया के पास कुछ लोग ताश पत्ती से पैसे का दांव लगा रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पहले फड में पकड़े गए आरोपी जितेन्द्र कुमार, कमलेश पैकरा, परदेशी चेलक, गुलाब पैकरा, राजकुमार रजक से 52 पत्ती ताश और 11030 रूपये जप्त किया। उसी गांव के दूसरे फड़ से ईश्वर, गिरधारी यादव, अश्वनी कुमार, श्याम सुन्दर पैकरा, नहेरू सोनवानी, लखन निषाद के कब्जे से 11320 रूपये जप्त किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *