प्रांतीय वॉच

जिला पुलिस का एक सराहनीय कदम “चयन की पहल“, कलेक्टर एवं एसपी ने प्रतिभागी युवाओं को सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर बनने के लिए किया प्रोत्साहित

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में शनिवार दो अक्टूबर को स्थानीय साहू सदन रत्नाबांधा रोड में चयन की पहल कार्यक्रम का आगाज किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों को सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही अभिनव शुरुआत चयन की पहल के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर धमतरी श्री पी.एस. एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रतिभागियों को सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं युवाओं को हरसंभव मदद किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया।

ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा इस वर्ष सूबेदार , सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर अंगुल चिन्ह, कंप्यूटर विशेष शाखा के लिए व्यापक भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के युवक-युवती अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका दिया है। उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए धमतरी पुलिस के द्वारा चयन की पहल सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें शहर के युवाओं से सहयोग लेकर यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस अभिनव पहल में धमतरी जिले से लगभग 625 अभ्यथियों ने अल्प समय में ही पंजीयन कराया और इस सेमिनार में हिस्सा लिया। इस सेमिनार में रायपुर में संचालित आईएएस एकेडमी के संचालकों ने सफल कैरियर के लिए अभ्यर्थियों को टिप्स दिए। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। चयन की पहल कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, रक्षित निरीक्षक श्री के. देव राजू सहित प्रतिभागी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *