प्रांतीय वॉच

जिला अस्पताल में एक मात्र हैंड पंप के चारो और कीचड़, नहीं होती साफ़ सफाई

Share this

नारायणपुर : अस्पताल  जिस पर भर्ती मरीजों के लिए नहीं है पानी की सुविधाएं अस्पताल के  सामने एक हैंडपंप  है जहां पर   भर्ती मरीज हर रोज पानी भरते , व गंदे बर्तनों को धोते है ,मरीजों का कहना है कि हैंड पंप के  पास जाने पर बदबू आती हैं किन्तु बजबुरी में हैंड पंप के पास जाना होता है ।वहीं जिले के सबसे बड़े अस्पताल के हैंड पंप पर पानी के निकासी नहीं होने के  कारण हैंडपंप के आसपास बहुत ज्यादा गंदगी हो गई है तथा हैंडपंप से गंदा व बदबूदार पानी निकल रहा है और हैंडपंप के आसपास कीड़े भी पनप रहे हैं व काई लगा हुआ है।गंदगी के बीच गांव से आए मरीज हैंडपंप का पानी भोजन चाय नाश्ता बनाने व पीने के  लिए उपयोग करते हैं।  जिसके कारण अस्पताल से अच्छे होने के बजाय   गंदे पानी के उपयोग से कई गंभीर बिमारियों के शिकार हो सकते है मरीजों के पास पानी के दूसरा कोई माध्यम नहीं होने के कारण मजबूरी में  इस हैंडपंप के पानी का उपयोग करना पड़ रहा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *