मुंडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा देश सहित पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को लवन मण्डल के द्वारा मुंडा में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि वृक्षारोपण से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। वृक्ष हमें स्वच्छ हवा तो उपलब्ध करवाते ही है, इसके साथ-साथ स्वच्छता को भी बढ़ावा देते है इन वृक्षों को लगाकर आप अपनी आने वाली संततियों के लिए एक स्वच्छ परिवेश तैयार करते हैं। इन्ही भावनाओं के साथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी लवन के द्वारा मुंडा में कार्यकर्ताओ के द्वारा विभिन्न फलदार एवम छायादार पौधों को लगाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की गई l इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा गिरधारी लाल वर्मा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुराम वर्मा , मण्डल उपाध्यक्ष जीवनलाल साहू , महामंत्री संतोष वर्मा , पारस ताम्रकार , दिलीप बंदे युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यादव , अनुपम बाजपेयी , विकास अग्रवाल , रामलाल कुर्रे, नरेश साहू , लालेन्द्र वर्मा , राज अग्रवाल , उत्तम साहू , मुकेश पटेल उमेन्द्र रात्रे केदार वर्मा टिकेश्वर फेकर दौवाराम वर्मा शुभेराम ध्रुव उपस्थित रहे ।
सेवा सप्ताह के तीसरे दिन भाजपा ने मुंडा में किया पौधारोपण

