जांजगीर-चाम्पा : जिले में शराब पीकर बाइक चलाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. कोर्ट ने 18 हजार रुपये का जुर्माना किया है. नवागढ़ क्षेत्र में शराब पीकर युवक बाइक से फर्राटे भर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ा. अकलतरा क्षेत्र के दर्रीटांड़ गांव से पहुंचा युवक कृष्णा नायक, शराब के नशे में था. पुलिस ने कारवाई कर मामले को कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने युवक पर 18 हजार रुपये जुर्माना किया है. जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी जुर्माने की कारवाई है.
शराब पीकर बाइक चलाना युवक को पड़ा महंगा, कोर्ट ने किया 18 हजार रुपये जुर्माना
