बया : पुलिस चौकी बयां क्षेत्र के वन ग्राम बारनवापारा में भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे 108 की मदद से तुमगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोल पदर थाना पटेवा निवासी डेंहरू कुमार अपने रिश्तेदारी में सैयाभाटा आया हुआ था कि वह कल दोपहर को समीप के जंगल में फुत्तू तोड़ने गया था कि पीछे से अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा पास के ग्रामीणों द्वारा किसी तरह उसका बचाव किया गया जिससे उसके मुंह व गाल को भालू बुरी तरह नोच डाला था। इस पर ग्रामीणों द्वारा 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया है। इसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
भालू के हमले से ग्रामीण घायल, हालत गंभीर, इलाज जारी
