- गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभाछत्तीसगढ़ शासन करेंगे शिविर का उदघाटन
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : विधानसभा मुख्यालय कसडोल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कसडोल विधानसभा स्तरीय विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 01एवं 02 अक्टूबर 2021को प्रेस क्लब भवन के पास जनपद पंचायत भवन के बाजू में स्थित नगर में रखा गया है। उक्त दोनों दिन जांच सुबह 11बजे से शाम 04 बजे तक होगा। बता दें कि 01अक्टूबर को सिर्फ नेत्र जांच होगा, जबकि 01एवं 02 अक्टूबर को दोनों दिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा।स्वास्थ्य परीक्षण के तहत शुगर, बी पी, हृदय रोग एवं जनरल हेल्थ चेक-अप किया जावेगा।शिवर का उदघाटन माननीय गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा करेंगे।उक्त अवसर पर कई वरिष्ठ नेता, पत्रकार,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहेंगे।आयोजकों द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने आम व खास लोगों से अपील की गई है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवर्त्य ने दी है।