- 15 वी. आयोग की राषि आबंटन में भाजपा जिला सदस्यों के क्षेत्र को अंदेखा करने का आरोप
तापस सन्याल/दुर्ग : जिला पंचायत दुर्ग की समान्य सभा में 15 वित्त अयोग की राषि आंबटन के विषय पर बैठक के पुर्व मे अनुमोदन पर भाजपा सदस्यों ने विरोध व सांसद श्री विजय बघेल ने भेद भाव का आरोप लगाया। बैठक में एजेण्डा क्रं. 1 में ही 15 वित्त आयोग के अबंटन प्रस्ताव की जिला पंचायत ब्ण्व्ण् अनुपालन पर चर्चा न करके एजेण्डा क्रं. 2 पर चर्चा सुरू करने पर श्रीमती माया बेलचंदन व श्री जितेन्द्र साहू, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने विरोध कर एजेण्डा क्रं. 1. 15 वित्त अयोग राषि आबंटन पर अनुमोदन पर पहले चर्चा करने की मांग किया इसका सर्मथन करते हुए श्री मोनू साहू , श्रीमती चन्द्रकला मनहर ने भी मांग किया l
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सालिनी यादव ने सफाई देते हुए पुर्व बैठक में प्रस्ताव पारित करने का हवाला दिया जिस पर भाजपा जिला पंचायत सदस्यों ने पुर्व बैठक में गुपचुप तरीके से संपुर्ण राषि केवल कांग्रेस सदस्यों के क्षेत्र में एकतरफा अबंटित कर भेद भाव करने का आरोप लगाया। सांसद श्री विजय बघेल जी ने वाद विवाद में सी.इ.ओ. एवं अध्यक्ष के बिच में ही समझाने का प्रयास करते हुए जिला पंचायत दुर्ग एक परिवार होने के नाते सभी सदस्यो की बराबर महत्व व विकास कार्य करने का अव्हान करते हुए, श्री विजय बघेल के 15 वित्त आयोग राषि आबंटन मे पुनः विचार करने का प्रस्ताव रखा व सभी सदस्यों से पुनः चर्चा करने का अवाहन कर बराबर आबंटन करने का प्रस्ताव रखा। भाजपा सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन ने अध्यक्षीय कार्यकाल का हवाला देते हुए बताया पुर्व में सभी राषियों का समान रूप से सभी सदस्यों के क्षेत्र में आबंटीत किया जाता था।
सी.ओ. व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा 15 वित्त आयोग की आबंटन पर भेद भाव करने व प्रस्ताव पर पुन्ह चर्चा करने कि मांग को ठुकराने पर सांसद श्री विजय बघेल ने पुनः निवेदन करते हुए 15 वित्त आयोग कि राषि केन्द्र सरकार द्वारा आबंटित होने की बात कहते हुए उसके उपयोग पर रोक लगाने की बात करते हुए जिला पंचायत दुर्ग द्वारा एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिस्कार किया जिस पर सभी सदस्यों ने भी नारेबाजी करते हुए बैठक कक्ष से बाहर आ गये।सांसद श्री विजय बघेल ने जिला कलेक्टर से षिकायत करते हुए 15 वित्त आयोग के राषि के आंहरण पर रोक लगाने कि मांग किया उक्त संबध में भाजपा जिला पंचायत सदस्यों ने पुर्व में भी जिला अधिकारी दुर्ग से षिकायत किया था । समान्य सभा बैठक से सांसद श्री विजय बघेल के साथ श्रीमती माया बेलचंदन, श्रीमती हर्षा लोकमणी चन्द्राकर, श्रीमती चन्द्रकला मनहर, श्री जितेन्द्र साहू, श्री मोनू साहू, (सांसद प्रतिनिधि) श्री देवेन्द्र सिह चंदेल ने बहिष्कार किया।