प्रांतीय वॉच

विकासखंड स्तरीय पठन कौशल लेखन कौशल गणिती कौशल प्रतियोगिता में बालिकाओं ने मारी बाजी

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के सामुदायिक भवन में आज प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों का पठन कौशल लेखन कौशल गणिती कौशल का विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया द्यकार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवकुमार नागे बीआरसीसी मैनपुर ने समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व उनके मार्गदर्शन शिक्षक व संकुल संकुल को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस संपूर्ण कार्यक्रम में संतोष तारक पीएलसी अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हुआ इस प्रतियोगिता के लिए क्रमशः चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक देहारगुड़ा, प्रदीप सिन्हा संतोष ध्रुव को निर्णायक बनाया गया था जिन्होंने अपनी सूझबूझ के साथ पारखी नजर से सभी प्रतिभागियों से लेखन कौशल पठन कौशल गणितीय कौशल हस्त पुस्तक लेखन मे क्रमशः कुमारी कमला प्राथमिक शाला जाड़ापादरा संकुल केंद्र शरनाबहाल ,कुमारी किरण प्राथमिक शाला मटिया संकुल केंद्र उरमाल ,कुमारी खिलेश्वरी प्राथमिक शाला गिरहोला संकुल केंद्र गिरहोला, कुमारी नीलम साहू प्राथमिक शाला मटिया संकुल केंद्र उरमाल, हिमांशु प्राथमिक शाला झरिया बाहर संकुल संकुल केंद्र झरिया बाहर यारेंद्र साहू प्राथमिक शाला डंगिया पारा संकुल केंद्र काण्डेकेला ,कुमारी नंदनी प्राथमिक शाला कमारपारा संकुल केंद्र चिकली को चयनित किया गया सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बीआरसीसी शिवकुमार नागे, वरिष्ठ शिक्षक राधे लाल साहू, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के हाथों पुरस्कृत किया गया इस पूरे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बाजी मारी। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शिवकुमार नागे बीआरसीसी मैनपुर चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक देहारगुड़ा राधे लाल साहू संतोष तारक पीएलसी अध्यक्ष संतोष ध्रुव,एजाज मेमन ,पवन बनपेला, चमेली तिरधारी,सुंदर कश्यप, प्रदीप सिन्हा ,दामोदर नेगी, ईश्वरलाल कोसमा रशीद खान, राजेश पांडे ,लोभान देवदास, श्रीमती सरोज सेन , भोजन कश्यप ,भूपेंद्र देवांगन ,दुर्गा चरण कोमर्रा, हेमंत पटेल, हेमलता साहू, टिकेश तारक, सुनील सूर्यवंशी, दिनेश नेताम,मनोहर ध्रुव शिवला ध्रुव,केसरी खरसेल,राजेश, नीलम नागेश, पारेस्वर ठाकुर,संतराम डोंगरे,गौतम ठाकुर,हेमलाल नागेश, विनय साहू, निजाम सिंह ध्रुव, लक्ष्मीकांत धु्रव के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं व पालक उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *