रवि सेन/बागबाहरा : खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के द्वारा बागबाहरा नगर के विभिन्न वार्डो में आवास के सम्बंध में आ रही समस्या के निराकरण हेतु नगर के मध्य पुराना नगर पालिका में एक दिवसीय शिविर लगा कर जनता से रूबरू हुए।संसदीय सचिव ने तत्काल आला अधिकारियों को दिए समस्या- समाधान के निर्देश दिए।
शहर वासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घास व काबिज कास्त भूमि को आबादी घोषित कराने की मांग किए , जिस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने शिवर स्थल पर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को शीघ्र अति शीघ्र घास जमीन, काबिल कॉस्ट जमीन चिन्हांकन कर नगर पालिका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।शहर में पिछले कई वर्षों से घास व काबिज कास्त भूमि पर लोग निवास कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन द्वारा आबादी व भू राजस्व पट्टे की जमीन पर ही मकान बनाने हेतु अनुमति प्रदान किया गया है। उक्त नियम के चलते शहर के सैकड़ों आवास का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है।
इस अबसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरनाथ दुबे ने तत्काल कर्मचारियो से तीन काउंटर बनाकर आवेदन जमा कराए। इस अवसर जिला सचिव राजेश सोनी ,सेतराम बघेल,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर,नगर पालिका परिषद बागबाहरा के पार्षद मंता यादव, एल्डरमैन विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर,नवनीत सलूजा, राहुल सलूजा , पंकज हरपाल,बड़ा खान , राकेश शर्मा, मयंक शर्मा, ताम्रध्वज बघेल, डेमन ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन , तथा शहर वासी वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के नागरिक गण उपस्थित रहे।

