■ जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति में लगाया गया था चेक पोस्ट…!!
■ यातायात पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटी है ना हटेगी आगे भी यह कार्य जारी रहेगा आगे भी गांजा तस्करों को पकड़ने में यातायात पुलिस चेक पोस्ट लगाकर जांच करेगी..!!
■ अवैध वसूली नहीं मुख़बिर द्वारा प्राप्त ट्रक से गांजा ले जाने की सुचना पर जवाबदार अधिकारी की उपस्थिति मे रात्री मे कर रही यातायात पुलिस निगरानी…!!
■ जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में रात्रि में यातायात पुलिस के द्वारा गांजा तस्करों के ऊपर रख रही है निगरानी..!!!
अक्कू रिजवी/ कांकेर :यातायात पुलिस कांकेर जो की शहर की यातायात व्यवस्था एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोग को जागरूक करते अपना कर्तव्य निष्पादन करते जानी जाती हैँ , यातायात पुलिस कांकेर को दिनांक 24/09/2021 को मुख़बिर से सुचना मिली की जगदलपुर की ओर से सी जी 07 पासिंग एक ट्रक जिसकी नीली बॉडी हैँ मे अवैध रूप से गांजा परिवहन की जा रहा हैँ की सुचना की तस्दीक हेतु यातायात प्रभारी कांकेर रोशन कौशिक, प्रधान आरक्षक क्र0 248, आरक्षक 558, वाहन चालक सूरज शासकीय वाहन के साथ रात्री 2:00 बजे वरिष्ठ जनो को अवगत कराते गढ़पिछवाड़ी तिराहा नेशनल हाईवे 30 की ओर रवाना हुये मुखबिर की सुचना को तस्दीक करते जवाबदार अधिकारी की उपस्थिति मे मुखबिर के बताये हुलिया वाले ट्रक की निगरानी कर रहे थे, मुखबिर की सूचना पर ट्रक के हुलिया की निगरानी की जा रही हैँ जिसमे अवैध गांजा आने की सुचना हैँ । उसके बाद यातायात पुलिस को अवैध गांजा वाली ट्रक नहीं मिलने पर दो तीन घंटे निगरानी कर वापस यातायात शाखा आ गई । यातायात पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध मे रोजनामचा रिपोर्ट भी दर्ज की गई हैँ । यातायात प्रभारी रोशन कौशिक से चर्चा की गई अवैध वसूली को लेकर तो उन्होंने कहा कोई अवैध वसूली नहीं चल रही है यातायात विभाग को बदनाम करने की उनकी छवि धूमिल करने की साज़िश की जा रही है।यातायात विभाग अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटा और ना ही हटेगा । जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति में ही रात्रि कालीन गस्त लगाते हुए मुख़बिर की सूचना पर चेकपोस्ट लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही थी मुख़बीर के अनुसार 07 पासिंग ट्रक से गांजा सप्लाई होने की ख़बर मिली थी जिसको लेकर यह कदम उठाया गया था कोई अवैध वसूली किसी से नहीं की गई है। मेरे द्वारा किसी से भी चेक पोस्ट लगाकर अवैध वसूली करने की ख़बर पूरी तरह गलत है। यातायात विभाग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।