प्रांतीय वॉच

करंट के चपेट आने से 55वर्षीय वृद्ध की मौत 

Share this
  • मवेशी के लिए चारा व खेत मे पानी भरने , पम्प चालु करने दौरान हुआ हादसा 

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : विकास खंड के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत खपरीडीह मे सुबह 10 बजे के आसपास ग्राम खपरीडीह के 55 वर्षीय वृद्ध किसान ने खेत मे पम्प से पानी भरने के लिऐ पम्प चालु करने के दौरान करंट की चपेट मे आने तथा करंट प्रभावित वायर हाथ पर चिपक जाने से किसान की घटना स्थल पर मौत हो जाने की मामला सामने आया.है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खपरीडीह मे शनिवार सुबह ग्राम के बाबुलाल पटेल पिता सखाराम पटेल 55वर्ष वृद्ध किसान के द्वारा खमारटिपरा खार खेत ग्राम पहंदा से लगभग डेढ किलोमीटर की दूरी खेतो मे धान का फसल लगाया है और इसके लिऐ विधुत विभाग से कृषि पम्प किसान योजना के अतंर्गत स्थाई विधुत कनेक्शन लगवाया है ।जिसमे शनिवार को बाबुलाल पटेल घर से मवेशी के लिए चारा और.धान की फसल को खेत मे.पानी भरने गया हुआ था ।

सर्विस कनेक्शन का केबल वायर बहुत ही जर्जर और सडकर जगह जगह वायर कटा हुआ था जिसमे किसान बाबु लाल पटेल वृद्ध द्वारा खंम्भे के पास जाकर मोटर पम्प को चालु करने के लिए हाथ मे वायर को पकडकर दुसरे वायर को जोडने का प्रयास करने के दौरान करंट की चपेट मे आ गया तथा करंट प्रभावित वायर हाथ पर चिपक गया ।जिससे वृद्ध किसान बाबुलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गया था । उधर पुत्र नवल कुमार पटेल 33वर्ष अपने पिता बाबुलाल घर नही लौटने पर खोज खबर करते खेत 1बजे के आसपास पहुचे ।जहां विधुत खम्भे के पास मृत पडा था जिसकी परिवार जन और के जनप्रतिनिधीयो को दिया गया।घटना की जानकारी होने पर आग की तरह सनसनी फैल गया तत्पश्चात आननफानन मे विधुत विभाग को घटना की सुचना दिया तब जाकर विधुत विभाग की कर्मचारियों द्वारा बिजली सफलाई बंद किया गया ।घटना के पास भारी संख्या पहुचे हुऐ थे घटना की सुचना मृतक के बडे पुत्र कोमल प्रसाद पटेल के द्वारा गिधौरी थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।और गिधौरी पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना स्थान पर पहुचे जहां शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

ग्राम पंचायत खपरीडीह मे पहंदा रोड पर विधुत विभाग की भी लापरवाही सामने आया है बता दे की ग्रामीणो को वहां पर जगह जगह पर खेतो फर अस्थायी विधुत कनेक्शन दिया गया.हुए मगर कनेक्शन वायर जगह जगह कटा हुआ है और उसके साथ साथ केबल वायर कु मकडी जाल फैला हुआ की कभी भी और बडा हादसा हो सकते है क्योंकि कनेक्शन वायर खेत से बहुत ही नीचे ले जाया गया और सडे हुऐ तथा जगह जगह कटकर जमीन नीचे लटका हुआ है इस क्षेत्र मे अस्थायी विधुत कनेक्शन है जिसमे लापरवाही से जगह जगह पर खुले मे करंट प्रवाहित हो रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *