तापस सन्याल/भिलाई : स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित के अध्यक्ष राजीव चौबे द्वारा स्मृति नगर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने की। इस अवसर पर पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए उसके उपरान्त वृक्ष रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला भा ज पा के महामंत्री शंकर लाल देवांगन , वरिष्ठ भा ज पा नेता प्रवीण पांडेय ,डॉ दीप चटर्जी , पूर्व पार्षद गण ललित मोहन , महेश वर्मा भोजराज सिन्हा , राजेश प्रधान , दीपक रावना , पियूष मिश्रा के अलावा स्मृति सोसाइटी के संचालक संदीप चौधरी , सुरेंद्र सिंह , लक्ष्मीश्री चटर्जी , उर्मिला उपाध्याय , आरती अरोरा तथा भा ज पा नेता अनिल मिश्रा , जसपाल सिंह , अजेश द्विवेदी , सुमंगल भट्टाचार्य , श्रीधर राव , स्मृति नगर महिला समाज की सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में स्मृति नगर, जुनवानी तथा आसपास के क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण
