तापस सन्याल/भिलाई : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंग जुनेजा एवं आयुक्त डॉ. अय्याज तांबोली (भा.प्र.से.) द्वारा मण्डल की आवासीय गतिविधियों हेतु सभी कार्यपालन अभियंताओं एवं संपदा अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गई। मण्डल अध्यक्ष जुनेजा ने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल के रिक्त संपत्तियों के विकेय एवं विकित संपत्तियों की बकाया राशि वासूली हेतु विशेष प्रयास करने निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी संभागीय क्षेत्र में “राजीव नगर विकास योजना” को नवम्बर 2021 से प्रारंभ कर कियान्वयन करने के निर्देश भी दिये।
हि डॉ. अय्याज तांबोली (भा.प्र.से) ने जी.ए.डी.का कार्य माह नवम्बर 4 तक पूर्ण कर हस्तांतरण करने के सभी को निर्देश दिये । उन्होने कहा कि पश्चात इस कार्य हेतु किसी प्रकार की निधि आगे नहीं दी जायेगी। ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल की रिक्त भूमियों पर मांग अनुसार शीघ्र योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त प्रक्षेत्र-दुर्ग श्री एच.के.जोशी, अपर आयुक्त त्र-रायपुर श्री एच.के.वर्मा, अपर आयुक्त प्रक्षेत्र-बिलासपुर श्री एम.डी.पनारिया, संपदा अधिकारी श्री पी.के.सोनवानी, मुख्य लेखा अधिकारी श्री एस,झा एवं उपस्थित रहे।