रवि सेन/बागबाहरा : आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जा रहा , भाजपाइयों द्वारा जगह जगह सम्मेलन कर इस जयंती पर्व को मनाया जा रहा है । बतादे की पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रमुख चेहरे में से एक माना जाता है । पंडित उपाध्याय एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के विचारक और भारतीय जनसंघ (BJS) के सह संस्थापक थे । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं आज ही के दिन गरीबो के उत्थान में तमाम अंत्योदय योजनाएं संचालित है बतादे की अंत्योदय का अर्थ है समाज के अन्तिमछोर तक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगो का विकास करना होता है ।
नगर में उपेक्षित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति – नगर के वार्ड क्रमांक 9 में पालिका प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर 2009 में पिथौरा चौक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक घोषित कर मूर्ति का अनावरण किया गया । उसके बाद से दीनदयाल उपाध्याय चौक के रेलिंग टूटे हुए है। उसके बाद से इस चौक पर किसी भी भाजपा के जनप्रतिनिधि का ध्यान नही गया , बतादे की अभी नगरपालिका में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं 5 पार्षद भाजपा से है वही पिछले कार्यकाल में 4 एल्डरमेन रहने के बावजूद इस पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का जीर्णोद्धार नही हो पाया है । गौरतलब हो कि एक भाजपा पूर्व पार्षद द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का अब तक जीर्णोद्धार न होना भाजपाइयों की ही गलती है क्योंकि भाजपाइयों द्वारा इस चौक पर सिर्फ वर्ष में दो बार जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि में दीनदयाल जी के प्रतिमा के पास जाकर फ़ोटो खिंचवाते है ।उसके बाद से इस मूर्ति की कोई शुद्ध नही लिया जाता ।
मर्ति के अनावरण में शामिल रहे ये दिग्गज नेता – नगर पालिका के द्वारा 26 अक्टूबर 2009 को चंद्रशेखर साहू (पूर्व कृषि मंत्री छग) के मुख्य आतिथ्य , चंदूलाल साहू (पूर्व सांसद) के अध्यक्षता एवं गौरीशंकर अग्रवाल , छतर सिंग नायक , पूनम चन्द्राकर , परेश बागबाहरा , प्रीतम सिंग दिवान , चंद्रहास चन्द्राकर के विशेष आतिथ्य में भाजपा के शीर्ष से लेकर नगर के नेताओ ने पंडित जी की प्रतिमा का अनावरण किया था ।
रवि फरोदिया (अध्यक्ष ग्रामीण मंडल बागबाहरा) – नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही है जिन्होंने चौक चौराहे तो बनवा दिए लेकिन इन चौक चौराहों के देखरेख रेख के लिए धृतराष्ट्र बने हुए । अगर नगर पालिका प्रशासन पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का जीर्णोद्धार 1 वर्ष भीतर नही किया गया तो मैं स्वयं के खर्च से इस चौक का जीर्णोद्धार करवाऊंगा।
दीपक यादव (उपाध्यक्ष नपा. बागबाहरा) – मेरे द्वारा पूर्व में भी नगर पालिका प्रशासन को आवेदन कर अवगत कराया गया था । अभी भाजपा पार्षदों द्वारा सेवा एवं समर्पण कार्य के तहत एम्बुलेंस दिया गया अगली बार के पार्षद निधि से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का जीर्णोद्धार कराया जाएगा ।