प्रांतीय वॉच

रोशन कौशिक यातायात प्रभारी की नई पहल पे छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी मार्गदर्शन दिया गया

Share this
  • यातायात के नियम में सड़क संकेत , सड़क चिन्ह , व विद्युत सिग्नल , चालक द्वारा दी जाने वाली संकेत तथा यातायात के जवानों द्वारा दी जाने वाली संकेतों के बारे में बताया गया..!!

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर तथा आसपास के स्थानों में यातायात पुलिस द्वारा लोगों को ट्रैफिक जागरूकता के अंतर्गत उचित निर्देश एवं सलाह दिए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज शनिवार 25 सितंबर को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी एवं अनु विभागीय अधिकारी श्रीमती चित्रा वर्मा जी के मार्गदर्शन तथा यातायात प्रभारी श्री रोशन कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक केजू राम रावत के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोदागांव में लगभग 325 छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें जिला कांकेर में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के आधार पर वाहन चालकों द्वारा की जा रही लापरवाही तथा यातायात नियमों के उल्लंघन से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम के उपाय बताए गए । यातायात के नियम में सड़क संकेत , सड़क चिन्ह , व विद्युत सिग्नल , चालक द्वारा दी जाने वाली संकेत तथा यातायात के जवानों द्वारा दी जाने वाली संकेतों के बारे में बताया गया। दुर्घटना को रोकने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एक्शन प्लान 4-E के संबंध में जानकारी दी गई । मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट की तथा कार चालकों को सीट बेल्ट की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में बताया जाकर अपने परिवार के सदस्यों को इस हेतु प्रेरित करने बताया गया । ड्राइविंग लाइसेंस , बीमा , आर सी बुक आदि दस्तावेजों की उपयोगिता के बारे में बताया गया। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बताए गए । वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही जैसे नशा कर वाहन चालन , तेज रफ्तार , ओवरलोड सवारी बैठाने ,असुरक्षित ओवरटेक , वाहन चालक के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग ,चालक द्वारा ध्यान का भटकना , थकान में वाहन चालन , बगैर इंडिकेटर वाहन मोडना , सड़क पर वाहन खड़ा करना आदि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य श्री टी0आर0 साहू , व्याख्याता श्री जीडी बागवानी , श्री सियाराम दर्रो , श्री दिनेश सिन्हा ,श्रीमती पी नरेटी , अनीता साहू ,श्रीमती नीलू दुर्गे ,श्रीमती ज्योति राय ,श्रीमती उमेश्वरी साहू , कुमारी नम्रता सेन , श्री होरीलाल चक्रधारी , श्री लोमस कुमार ध्रुव , श्री एनके बिछिया, श्रीयुवराज साहू, श्री एमएन कांग्रे, श्री के एल ठाकुर , श्री गंगाराम मंडावी, श्री ईश्वरलाल भूआर्य एवं अन्य स्कूल स्टाफ तथा यातायात से महिला आरक्षक कुमारी दिव्या वट्टी आरक्षक चंद्रहास विश्वकर्मा उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं को यातायात हेतु जागरूक करने हेतु ट्रैफिक पुलिस कांकेर की बहुत सराहना की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *