प्रांतीय वॉच

कन्हारपुरी सबस्टेषन से बोरी सबस्टेषन तक नई 33 के.व्ही. लाइन चार्ज, मिलेगी लो वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग की समस्या से राहत

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिषा में एक नया आयाम जोड़ते हुए कन्हारपुरी सबस्टेषन से बोरी सबस्टेषन तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचकर उसे दिनांक 23 सितंबर 2021 को ऊर्जीकृत कर लिया गया है। जिससे बोरी सबस्टेषन के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 ग्रामों की लो वोल्टेज एवं अन्य विद्युत समस्याओं का निराकरण हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि पहले बोरी सबस्टेषन में बिजली की सप्लाई धमधा, ठेलका एवं खैरझीटी से  होकर आती थी। उन्होंने बताया कि 30 कि.मी. लंबी लाइन होने एवं बोरी सबस्टेषन अंतिम छोर में होने के कारण लो वोल्टेज की षिकायत आ रही थी। लाइन लंबी होने के कारण लोड भी बहुत ज्यादा था, इसलिए अंतिम छोर तक विद्युत सप्लाई पहुंचते-पहुंचते वोल्टेज कम हो जाता था। इस समस्या के निराकरण हेतु कन्हारपुरी से बोरी तक नई 33 के.व्ही लाइन लगभग 12 कि.मी. को ऊर्जीकृत किया गया है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समुचित वोल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई मिल रही है। ओवरलोडिंग की वजह से होने वाली बिजली बंद की समस्या से भी उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल जाएगी। लाइन की दूरी कम होने के कारण फॉल्ट होने पर उसे खोजकर बनाना भी अब विद्युत कर्मियों के लिए आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि बोरी के लिए विद्युत सप्लाई पुरानी 33 के.व्ही. लाईन से भी जारी रहेगी जिससे बोरी को डबल लाइन से विद्युत सप्लाई मिलने से विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में मजबूत हो जाएगी। नई लाइन ऊजीकृत होने से बोरी क्षेत्र के लगभव आठ हजार उपभोक्ताओं एवं किसानो को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *