- आज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय नारायणपुर का घेराव कर किसानो के साथ हो रहे भेदभाव का पर्दाफाश किये -राजू सलाम जिला अध्यक्ष युथविंग जिला नारायणपुर
नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसानों के साथ छल कर रही है नारायणपुर जिले अंतर्गत आदिवासी विकास योजना के तहत किसानों के खेतों में बोर करने की योजना में खुलकर खिलवाड़ हो रहा है ,विधायक द्वारा इस योजना का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है । नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने आज कलेक्टर नारायणपुर को एक ज्ञापन सौंप कर इसकी शिकायत की ,नरेंद्र नाग ने बताया कि स्थानीय विधायक अपने सहयोगीयो को फायदा पहुचाने के लिए एक किसान के नाम पर दो दो बोर करा दिया जा रहा है जिसकी कोई जांच भी नही हो रही ।
नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि एक तो यह योजना वैसे भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी किसानों के लिए है लेकिन जिस प्रकार का भ्रष्टाचार हो रहा है उसे देख हमे लगता है कि यह योजना में पूरी तरह आदिवासीयो की अनदेखी भी की जा रही होगी जिसकी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए ।ज्ञापन के बताया गया है कि इस योजना के नाम पर प्रत्येक किसानों से 25-25 हजार रुपये भी वसूले जा रहे है जो छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ अन्याय है ।
आज के कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग, उपाध्याय सुरजीत ठाकुर,युथविंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम , गजानंद जैन ,शिव पोटाई ,दयाल दुग्गा,सुबेसिह उसेंडी, युथविंग अमरसिंह। कचलाम,रोहित नाग, ,रामदेर करंगा, अर्जुन कचलाम ,महेन्द्र उसेंडी,मनकुर पोटाई,पंडीराम करंगा ,सीताराम मंडावी नंगरू सलाम,सतीश नाग गुलशन नेताम, अरूण राना,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए