पुलस्त शर्मा/मैनपुर : जिला सहकारी बैंक शाखा गोहरा पदर में बीते दिन क्षेत्र के किसानों को मध्यकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया जिसमें व्यापक प्रचार प्रसार समिति पर्यवेक्षक अमर सिंह ध्रुव के हाथों किसानों को ऋण दिया गया l
नवीन जिला सहकारी बैंक शाखा गोहरापदर में खोलने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत मिला है इससे पहले इस क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था छोटे-छोटे जरूरतों के लिए भी यहां से कई किलोमीटर मैनपुर तक का सफर पर पैसे निकालने होते थे साथ ही कृषि संबंधी ऋण की आदान-प्रदान व अन्य बैंक सम्बन्धित कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था पर अभी मौजूदा स्थिति में गोहरापदर में जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने से क्षेत्र के कई किसानों को सुविधा मिला है इससे समय पर किसानों को कृषि कार्य के लिए ऋण व अन्य पैसे के लेनदेन बड़ी आसानी से हो पा रहा है l
आपको बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र के कई किसानों को जिला सहकारी बैंक गोहरापदर में मध्यकालीन कृषि ऋण का वितरण किया गया था ताकि किसानों को समय पर ऋण दिया जाए ताकि किसान अपने कृषि कार्य की जरूरतमंद सामानों की खरीदी कर सकें साथ ही खेतों पर निंदाई कोडाई का काम भी आसानी से हो सके किसानों को दिया गया यह ऋण किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है क्योंकि पिछले महीने अगस्त में बारिश कम हुआ था किसान चिंतीत थे पर पिछले कुछ दिन से बारिश ने फिर से दस्तक दी है जिससे कि इलाके के किसानों को बड़ा राहत मिला है वही इस बीच मध्यकालीन ऋण मिलने पर किसानों को खेती किसानी काम के लिए और भी आसान होता नजर आता है क्योंकि इसी पैसे से किसान आपने कृषि कार्य को और भी अच्छी तरह से कर सकेंगे l जिला सहकारी बैंक शाखा गोहरापदर में किसानों का मध्यकालीन कृषि ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया था इसमें तपेस्वर ठाकुर, समिति अध्यक्ष गोपबन्धु यादव, समिति प्रभारी गणेश ठाकुर , व किसान उपस्थित थे

